WhatsApp messages को Telegram में कैसे ट्रांसफर करें, जानिए पूरी प्रक्रिया
WhatsApp गोपनीयता नीति विवाद अभी खत्म नहीं हुआ है। WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी अब और सख्त हो गई है. WhatsApp ने कहा है कि जो यूजर्स नई प्राइवेसी पॉलिसी को स्वीकार नहीं करेंगे उनके अकाउंट डिलीट नहीं किए जाएंगे। अगर प्राइवेसी पॉलिसी को स्वीकार नहीं किया गया तो व्हाट्सएप के कई फीचर कम हो जाएंगे। ऐसे में यूजर्स दूसरे मैसेजिंग प्लेटफॉर्म जैसे Telegramऔर सिग्नल की तरफ बढ़ रहे हैं।
ये भी देखे :- अब घर बैठे covicelf से करें corona की जांच, जानिए आप इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं
व्हाट्सएप से दूसरे मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर जाने से चैट खत्म होने का सबसे बड़ा खतरा है। टेलीग्राम के पास इसका समाधान है। यानी अगर आप व्हाट्सएप सेTelegram में शिफ्ट हो जाते हैं तो आपकी चैट सुरक्षित रहेगी।इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा। आप इन आसान चरणों का पालन करके अपने व्हाट्सएप चैट को टेलीग्राम पर माइग्रेट कर सकते हैं। इसके लिए आपको टेलीग्राम के एक फीचर की जरूरत पड़ेगी।
ये भी देखे:- बैंक (Bank) अकाउंट से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर ऐसे बदलें कुछ ही मिनटों में
इसके लिए आपका Telegram ऐप लेटेस्ट वर्जन पर होना चाहिए। आप चाहें तो इसे Play Store से लेटेस्ट वर्जन में अपडेट कर सकते हैं। टेलीग्राम को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करने के बाद व्हाट्सएप खोलें।उस चैट को चुनें जिसे आप WhatsApp में एक्सपोर्ट करना चाहते हैं। इसके लिए आपको टॉप राइट कॉर्नर में तीन लाइन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद एक्सपोर्ट चैट पर क्लिक करें। शेयर मेनू में टेलीग्राम चुनें। इसके बाद मीडिया के साथ या उसके बिना चैट करने का विकल्प दिखाया जाएगा। आप इसे अपनी सुविधानुसार चुन सकते हैं
ये भी देखे :- ये भी देखे :- नाम, पता और जन्मतिथि को Aadhaar में बदलने के लिए ये दस्तावेज काम आएंगे, लिस्ट चेक करें
अब आप चैट को एक-एक करके ही मूव कर सकते हैं। एक ही समय में कई चैट को स्थानांतरित करने का विकल्प फिलहाल उपलब्ध नहीं है। आप इस तरह से ग्रुप चैट को भी मूव कर सकते हैं। आईओएस पर टेलीग्राम पर व्हाट्सएप चैट को स्थानांतरित करने के लिए, आपको यही तरीका अपनाना होगा। टेलीग्राम में इम्पोर्ट की जाने वाली चैट्स मेसेज के आगे इंपोर्टेड लिखा होगा।
ये भी देखे :- ये भी देखे:- सरकार ने WhatsApp को दी चेतावनी, कहा- पॉलिसी वापस लें, वरना उठा सकते हैं कड़े कदम