अब घर बैठे covicelf से करें corona की जांच, जानिए आप इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बुधवार को होम टेस्टिंग किट को मंजूरी दे दी। इस टेस्ट किट के जरिए अब कोई भी घर बैठे कोरोना संक्रमण की जांच कर सकता है।
देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर का कहर जारी है. corona संक्रमण के कहर के बीच लोगों को कोरोना जांच कराने में परेशानी हो रही है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बुधवार को घर पर कोविड जांच के लिए ‘कोविसेल्फ’ किट को मंजूरी दे दी। इस टेस्ट किट के जरिए अब कोई भी घर बैठे कोरोना संक्रमण की जांच कर सकता है।
ये भी देखे :- नाम, पता और जन्मतिथि को Aadhaar में बदलने के लिए ये दस्तावेज काम आएंगे, लिस्ट चेक करें
जानकारी के मुताबिक Covicelf नाम की यह टेस्ट किट एक रैपिड एंटीजन टेस्ट (RAT) किट है। अब जबकि घर पर ही कोरोना टेस्टिंग किट को मंजूरी मिल गई है तो ICMR ने Coviself पर एडवाइजरी जारी की है। इसमें किट के इस्तेमाल से जुड़ी कई गाइडलाइंस हैं, जिन्हें आपको जानना भी जरूरी है।
लोगों को बार-बार लैब में जाने की जरूरत नहीं है कि कहीं corona का संक्रमण तो नहीं है क्योंकि अब वे घर बैठे खुद ही कोरोना की जांच कर सकते हैं। ICMR के मुताबिक इस covisulf किट के बाद अब लोग घर में सिर्फ 250 रुपये खर्च कर सकते हैं.
ये भी देखे:- बैंक (Bank) अकाउंट से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर ऐसे बदलें कुछ ही मिनटों में
देश में सात लाख से ज्यादा फार्मेसी में मिलेगी किट Kit
मायलैब के मुताबिक, अगले हफ्ते तक देश में 7 लाख से ज्यादा दवा स्टोरों पर कोविसेल्फ किट उपलब्ध हो जाएंगी। इसके अलावा कंपनी के ऑनलाइन फार्मेसी पार्टनर के जरिए भी किट का वितरण किया जाएगा। कंपनी के हेड सुजीत जैन के मुताबिक कंपनी इस किट को देश के 90 फीसदी हिस्से तक पहुंचाना चाहती है.
दो मिनट में जांच, 15 मिनट में नतीजा
सुजीत जैन के मुताबिक, यह किट सिर्फ दो मिनट में टेस्ट कर सकेगी, हालांकि रिजल्ट में 15 मिनट का समय लगेगा। आईसीएमआर ने कहा है कि अगर इस सेल्फ टेस्ट किट के नतीजे पॉजिटिव आते हैं तो आरटी-पीसीआर टेस्ट कराने की जरूरत नहीं है।
कौन स्वयं जांच कर सकता है?
आईसीएमआर की गाइडलाइंस के मुताबिक, घर पर ही कोरोना टेस्ट किट का इस्तेमाल उन लोगों को करना चाहिए जिनमें कोविड-19 के लक्षण हों या किसी लैब द्वारा कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों के संपर्क में आए हों। इस परीक्षण किट का बार-बार और बेतरतीब ढंग से उपयोग न करें। ICMR ने कहा कि आप घर पर टेस्टिंग के लिए किट में दिए गए दिशा-निर्देशों को ध्यान से और ध्यान से पढ़ें, उसके बाद ही चेक करें.
ये भी देखे:- सरकार ने WhatsApp को दी चेतावनी, कहा- पॉलिसी वापस लें, वरना उठा सकते हैं कड़े कदम