Chhattisgarh: पीड़ितों को 16 लाख की आर्थिक सहायता
ये भी देखे:- इस तारीख को राजस्थान में School खोला जा सकता है, शिक्षा विभाग तैयारी में जुटा है
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों में प्राकृतिक आपदा से पीड़ितों को जिला कलेक्टर के माध्यम से आर्थिक अनुदान सहायता स्वीकृत की जाती है।
ये भी देखे :- बिजनेस Paytm से LPG सिलिंडर बुक करने पर आपको केवल 194 रुपये में एलपीजी मिलेगी, लेकिन इस शर्त के साथ
एसे ही चार प्रकरणों में जशपुर जिले में 16 लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
ये भी देखे:- अब नए साल पर भी Rajasthan में आतिशबाजी नहीं की जा सकेगी, Gahlot सरकार ने किया प्रतिबंध
राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत जशपुर जिले के पत्थलगांव तहसील के ग्राम कछार की ललीबाई सिदार की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर, ग्राम पाकरगांव की सुनैना बाई,
ये भी देखे:- WHO ने कोरोना के नए रूप के बारे में यह चौंकाने वाला खुलासा किया
ग्राम छातासरई की धनमती भगत और ग्राम मधुवन के पियुष श्रीवास की मृत्यु सर्पदंश से होने पर मृतकों के पीड़ित परिजनों को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
ये भी देखे:- Raipur : न अपॉइन्टमेंट, न कतार, मोबाइल मेडिकल यूनिट से हो रहा मिनटों में उपचार