Tuesday, January 14, 2025
a

Homeटेक ज्ञानकाम की बात: क्या आपको पता है Gmail और Email के बीच...

काम की बात: क्या आपको पता है Gmail और Email के बीच का अंतर? अगर नहीं तो जान लीजिए आज

काम की बात: क्या आपको पता है Gmail और Email के बीच का अंतर? अगर नहीं तो जान लीजिए आज

हम सभी गूगल की कई सेवाओं का रोजाना उपयोग करते हैं। फिर चाहे वो गूगल मैप हो, जीमेल हो या कुछ और। इन सब के बीच कभी आपके भीतर भी ये सवाल जरूर उठा होगा कि Gmail और Email  में फर्क क्या होता है? हम अक्सर इन दोनों को लेकर काफी कंफ्यूज रहते हैं। ऐसे में आज हम इसी के बारे में बात करने वाले हैं कि जीमेल और ईमेल में क्या अंतर होता है?

हालांकि एक समय हुआ करता था जब किसी दूसरे व्यक्ति तक संदेश पहुंचाने में कई दिन बीत जाते थे। बीते कुछ दशक में ऐसे कई डिजिटल प्लेटफॉर्म्स उभर कर सामने आएं, जिन्होंने सूचना क्षेत्र को ही बदल के रख दिया है। इसी वजह से आज का आधुनिक दौर सूचना क्रांति का दौर है। अब तो कई बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स आ चुके हैं, जो पल भर में आपके द्वारा भेजी गई सूचना किसी और तक पहुंचा देते हैं। इसी सिलसिले में आइए जानते हैं कि जीमेल और ईमेल के बीच में क्या अंतर होता है?

यह भी पढ़े:- Google ट्रैक कर रहा है कि आप YouTube पर कौन से वीडियो देख रहे हैं; बंद करने के लिए करें ये काम

Email

आपको बता दें कि ईमेल का अर्थ स्टैंड फॉर इलेक्ट्रॉनिक मेल होता है। अगर आप किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का प्रयोग करके मैसेज को भेजते हैं, तो वह ईमेल कहलाएगा। ये एक एड्रेस होता है जैसे XYZ123 …। इस एड्रेस का इस्तेमाल हम सूचना को भेजने के लिए करते हैं। हालांकि जिस माध्यम से हम सूचना को भेजते हैं उसका पता भी हमें इसके साथ जोड़ना होता है।

Gmail

वहीं बात अगर जीमेल की करें तो ये ईमेल के मैसेज को भेजने का कार्य करता है। इसे आप इस उदाहरण से समझिए हमारे ईमेल एड्रेस के बाद @ gmail.com लगा हुआ होता है। इससे ये पता लगता है कि हमारे उस मैसेज को भेजने का काम गूगल कर रहा है।

वहीं अगर हमारे ईमेल एड्रेस के बाद @ outlook.com लगा हो, तो हमारे मैसेज को माइक्रोसॉफ्ट भेजने का काम कर रहा है। ऐसे में जीमेल हमारे मैसेज को भेजने का काम करता है। वहीं ईमेल हमारा पता होता है।

यह भी पढ़े:- अच्छी खबर! Hero Splendor के लिए आ गई इलेक्ट्रिक किट, पेट्रोल के दाम में होगी बचत, देखें कीमत

Ashish Tiwari
Ashish Tiwarihttp://ainrajasthan.com
आवाज इंडिया न्यूज चैनल की शुरुआत 14 मई 2018 को श्री आशीष तिवारी द्वारा की गई थी। आवाज इंडिया न्यूज चैनल कम समय में देश में मुकाम हासिल कर चुका है। आज आवाज इन्डिया देश के 14 प्रदेशों में अपने 700 से ज्यादा सदस्यों के साथ बेहद जिम्मेदारी और निष्ठापूर्ण तरीके से कार्यरत है। जिन राज्यों में आवाज इंडिया न्यूज चैनल काम कर रहा है वह इस प्रकार हैं राजस्थान, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, पश्चिमी बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्रप्रदेश, केरला, ओड़िशा और तेलंगाना। आवाज इंडिया न्यूज चैनल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री आशीष तिवारी और डॉयरेक्टर श्रीमति सुरभि तिवारी हैं। श्री आशिष तिवारी ने राजस्थान यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र मे पोस्ट ग्रेजुएशन किया और पिछले 30 साल से न्यूज मीडिया इन्डस्ट्री से जुड़े हुए हैं। इस कार्यकाल में उन्हों ने देश की बड़ी बड़ी न्यूज एजेन्सीज और न्युज चैनल्स के साथ एक प्रभावी सदस्य की हैसियत से काम किया। अपने करियर के इस सफल और अदभुत तजुर्बे के आधार पर उन्होंने आवाज इंडिया न्यूज चैनल की नींव रखी और दो साल के कम समय में ही वह अपने चैनल के लिये न्यूज इन्डस्ट्री में एक अलग मकाम बनाने में कामयाब हुए हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments