Home देश Sabji Wala Aya: सब्जी बेचने का ओएमजी स्टाइल, आवाज सुनकर रोक नहीं पा रही हंसी. वायरल हुआ फनी वीडियो

Sabji Wala Aya: सब्जी बेचने का ओएमजी स्टाइल, आवाज सुनकर रोक नहीं पा रही हंसी. वायरल हुआ फनी वीडियो

0
Sabji Wala Aya: सब्जी बेचने का ओएमजी स्टाइल, आवाज सुनकर रोक नहीं पा रही हंसी. वायरल हुआ फनी वीडियो
File Photo Sabji Wala Aya

Sabji Wala Aya: सब्जी बेचने का ओएमजी स्टाइल, आवाज सुनकर रोक नहीं पा रही हंसी. Viral हुआ फनी वीडियो

Most Funny Video Today: Viral  वीडियो को कुछ ही घंटों में लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों लोगों ने इसे लाइक भी किया है. इस फनी वीडियो पर इंटरनेट यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।

Sabji Bechne Wala:  सब्जी विक्रेताओं का ग्राहकों को सब्जियां बेचने का अपना अनूठा अंदाज होता है. कुछ लोग सब्जी बेचने के लिए ऐसी आवाज करते हैं कि देखने वाले की हंसी नहीं रुकती. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो नींबू, टमाटर और हरी मिर्च बेचने वाले एक शख्स का है। ग्राहकों को लुभाने के लिए व्यक्ति ऐसी आवाज करता है कि हंसी नहीं रुकेगी। सारा बाजार उसकी तरफ देखने लगता है।

यह भी पढ़े:- Sidharth Shukla Heart Attack Death: बिग बॉस विजेता का 40 साल की उम्र में निधन, शोक में इंडस्ट्री

इंटरनेट पर खूब शेयर किया जा रहा है, इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वह शख्स सब्जी बेचने के लिए बाजार में खड़ा है. वह सड़क पर ग्राहकों का इंतजार कर रहा है कि अचानक बुरी तरह चिल्लाया। नीबू 100 रुपए किलो… 100 रुपए किलो… एक किलो नींबू 100 रुपए। नींबू दिखाते हुए वह आगे कहते हैं कि नींबू बेहद खूबसूरत होता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by GiDDa CoMpAnY -mEmE pAgE- (@giedde)

खास बात यह है कि वीडियो के अगले फ्रेम में शख्स जिस तरह से ग्राहकों को रिझाने की कोशिश करता है, उसे देखकर वहां खड़े कई लोग डर जाते हैं. कथित तौर पर पाकिस्तान के कब्जे वाले इस वीडियो में वह शख्स नींबू की तरफ देखता है जब अचानक वह बुरी तरह चिल्लाने लगता है। नींबू 100 रुपए किलो।

वायरल वीडियो को कुछ ही घंटों में लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों लोगों ने इसे लाइक भी किया है। इस फनी वीडियो पर इंटरनेट यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।

ये भी देखे :- Ration Card :- काम की खबर! राशन कार्ड बनाना हुआ मुश्किल, अब नए सॉफ्टवेयर में यह दस्तावेज देना जरूरी

Previous article राजस्थान यूनिवर्सिटी (Rajasthan University)  ने स्थगित की कई परीक्षाएं
Next article News – आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत सांस्कृतिक संध्या का आयोजन
आवाज इंडिया न्यूज चैनल की शुरुआत 14 मई 2018 को श्री आशीष तिवारी द्वारा की गई थी। आवाज इंडिया न्यूज चैनल कम समय में देश में मुकाम हासिल कर चुका है। आज आवाज इन्डिया देश के 14 प्रदेशों में अपने 700 से ज्यादा सदस्यों के साथ बेहद जिम्मेदारी और निष्ठापूर्ण तरीके से कार्यरत है। जिन राज्यों में आवाज इंडिया न्यूज चैनल काम कर रहा है वह इस प्रकार हैं राजस्थान, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, पश्चिमी बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्रप्रदेश, केरला, ओड़िशा और तेलंगाना। आवाज इंडिया न्यूज चैनल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री आशीष तिवारी और डॉयरेक्टर श्रीमति सुरभि तिवारी हैं। श्री आशिष तिवारी ने राजस्थान यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र मे पोस्ट ग्रेजुएशन किया और पिछले 30 साल से न्यूज मीडिया इन्डस्ट्री से जुड़े हुए हैं। इस कार्यकाल में उन्हों ने देश की बड़ी बड़ी न्यूज एजेन्सीज और न्युज चैनल्स के साथ एक प्रभावी सदस्य की हैसियत से काम किया। अपने करियर के इस सफल और अदभुत तजुर्बे के आधार पर उन्होंने आवाज इंडिया न्यूज चैनल की नींव रखी और दो साल के कम समय में ही वह अपने चैनल के लिये न्यूज इन्डस्ट्री में एक अलग मकाम बनाने में कामयाब हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here