Monday, December 23, 2024
a

Homeटेक ज्ञानRation Card:- काम की खबर! राशन कार्ड बनाना हुआ मुश्किल, अब नए...

Ration Card:- काम की खबर! राशन कार्ड बनाना हुआ मुश्किल, अब नए सॉफ्टवेयर में यह दस्तावेज देना जरूरी

Ration Card :- काम की खबर! राशन कार्ड बनाना हुआ मुश्किल, अब नए सॉफ्टवेयर में यह दस्तावेज देना जरूरी

Ration Card बनवाना अब पहले से ज्यादा मुश्किल हो गया है। अब नया राशन कार्ड बनवाने के लिए नए सॉफ्टवेयर में कई दस्तावेज देने होंगे। आइए जानते हैं अब किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी।

अगर आप भी राशन कार्ड बनवाने जा रहे हैं तो आपके लिए एक अहम खबर है। अब राशन कार्ड बनवाना पहले जैसा आसान नहीं होगा। दरअसल, राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया पहले से ज्यादा जटिल हो गई है। अब राशन कार्ड का नवीनीकरण, नया राशन कार्ड बनाना, राशन कार्ड में इकाई बढ़ाना आदि कार्यों के लिए लगभग दस दस्तावेज आवश्यक हैं।

जटिल हुई Ration Card बनाने की प्रक्रिया
दरअसल नए सॉफ्टवेयर में कई दस्तावेज देने होते हैं। जिला आपूर्ति अधिकारियों का कहना है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़ा सॉफ्टवेयर केंद्र सरकार संचालित करती है, जिसके जरिए राशन कार्ड बनाए जाते हैं. इधर, नए Ration Card  बनाने की कठिन प्रक्रिया के कारण लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

ये भी देखे :- सिर्फ एक एकड़ की खेती से 6 लाख रुपये की कमाई, सरकार (Government) भी करेगी मदद

जानिए कौन से दस्तावेज हैं जरूरी?

1. Ration Card बनाने के लिए परिवार के मुखिया का पासपोर्ट साइज फोटो होना अनिवार्य है।
2. राशन कार्ड रद्दीकरण प्रमाणपत्र
3. मुखिया के बैंक खाते के पहले और आखिरी पेज की फोटोकॉपी
4. गैस बुक की फोटोकॉपी
5. पूरे परिवार या इकाई के आधार कार्ड की फोटोकॉपी
6. सभी इकाइयों के जन्म प्रमाण पत्र या हाई स्कूल प्रमाण पत्र या मतदाता पहचान पत्र या पैन कार्ड की फोटोकॉपी
7. जाति प्रमाण पत्र (एससी, एसटी, ओबीसी) दस्तावेज की फोटोकॉपी
8. दिव्यांग उपभोक्ता के लिए विकलांगता प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी
9. अगर आप मनरेगा जॉब कार्ड धारक हैं तो जॉब कार्ड की फोटोकॉपी
10. आय के प्रमाण के लिए वेतन पर्ची या आयकर रिटर्न रसीद या आय प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी
11. एड्रेस प्रूफ के लिए नवीनतम बिजली बिल, नवीनतम जल बिल, हाउते टैक्स, किराया नामा में से किसी एक की फोटोकॉपी
12.Ration Card  ऑनलाइन प्राप्त करना अनिवार्य है, अन्यथा राशन नहीं मिलेगा।

ये भी देखे :- आखिर क्या है top up loan, पर्सनल लोन (personal loan) से कितना अलग है और क्या हैं फायदे

पहले यह आसान प्रक्रिया थी

गौरतलब है कि कुछ महीने पहले तक लोगों के लिए राशन कार्ड बनवाना बेहद आसान था। नया राशन कार्ड बनवाने के लिए बस अपने सिर की फोटो, पहचान पत्र, एड्रेस प्रूफ, सरकारी नौकरी या प्राइवेट से जुड़े दस्तावेज आदि की जरूरत थी।

ये भी देखे :- Modi government ने आपके खाते में भेजे हैं 267000 रुपये, SMS चेक करने से पहले पढ़ें ये खबर

Ashish Tiwari
Ashish Tiwarihttp://ainrajasthan.com
आवाज इंडिया न्यूज चैनल की शुरुआत 14 मई 2018 को श्री आशीष तिवारी द्वारा की गई थी। आवाज इंडिया न्यूज चैनल कम समय में देश में मुकाम हासिल कर चुका है। आज आवाज इन्डिया देश के 14 प्रदेशों में अपने 700 से ज्यादा सदस्यों के साथ बेहद जिम्मेदारी और निष्ठापूर्ण तरीके से कार्यरत है। जिन राज्यों में आवाज इंडिया न्यूज चैनल काम कर रहा है वह इस प्रकार हैं राजस्थान, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, पश्चिमी बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्रप्रदेश, केरला, ओड़िशा और तेलंगाना। आवाज इंडिया न्यूज चैनल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री आशीष तिवारी और डॉयरेक्टर श्रीमति सुरभि तिवारी हैं। श्री आशिष तिवारी ने राजस्थान यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र मे पोस्ट ग्रेजुएशन किया और पिछले 30 साल से न्यूज मीडिया इन्डस्ट्री से जुड़े हुए हैं। इस कार्यकाल में उन्हों ने देश की बड़ी बड़ी न्यूज एजेन्सीज और न्युज चैनल्स के साथ एक प्रभावी सदस्य की हैसियत से काम किया। अपने करियर के इस सफल और अदभुत तजुर्बे के आधार पर उन्होंने आवाज इंडिया न्यूज चैनल की नींव रखी और दो साल के कम समय में ही वह अपने चैनल के लिये न्यूज इन्डस्ट्री में एक अलग मकाम बनाने में कामयाब हुए हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments