Friday, November 22, 2024
a

Homeहोमसिर्फ 1 लाख डाउन पेमेंट में घर लाई Maruti Swift कार, जानिए...

सिर्फ 1 लाख डाउन पेमेंट में घर लाई Maruti Swift कार, जानिए कितनी चुकानी होगी ईएमआई, जानिए पूरी डिटेल्स

सिर्फ 1 लाख डाउन पेमेंट में घर लाई Maruti Swift कार, जानिए कितनी चुकानी होगी ईएमआई, जानिए पूरी डिटेल्स

Maruti Swift की गाड़ियां हमारे देश में काफी पसंद की जाती हैं। वैसे तो मारुति सुजुकी के पास भारतीय बाजार में बहुत सारी गाड़ियां हैं, लेकिन उनमें सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें मारुति ऑल्टो के साथ-साथ मारुति स्विफ्ट भी हैं। दरअसल Maruti Swift अपने शानदार लुक, फीचर्स और माइलेज की वजह से लोगों को पसंद आ रही है। आज हम आपको मारुति स्विफ्ट के बेस मॉडल और टॉप सेलिंग मॉडल पर मिलने वाले कार लोन, डाउनपेमेंट, ईएमआई के साथ-साथ ब्याज दर के बारे में बताने जा रहे हैं।

आपको मारुति स्विफ्ट (Maruti Swift) पर कार लोन, ईएमआई और डाउनपेमेंट डिटेल्स बताने से पहले आपको बता दें कि मारुति की यह हैचबैक भी आपको सिर्फ एक लाख रुपये के डाउनपेमेंट पर उपलब्ध होगी। इसके बाद आपको कुछ सालों तक हर महीने एक निश्चित रकम ईएमआई के तौर पर चुकानी होगी। अभी के लिए आपको बता दें कि स्विफ्ट हैचबैक 4 ट्रिम स्तरों के 9 वेरिएंट जैसे LXi, VXi, ZXi और ZXi+ में उपलब्ध है।

यह भी  पढ़े:236km की रेंज वाला Scooter, खत्म हो जाएगी महंगे Petrol -Diesel की टेंशन! पूरी जानकारी पढ़ें

मारुति स्विफ्ट की कीमत 5.85 रुपये से 8.67 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। 1197 cc पेट्रोल इंजन वाली यह कार 88.5 bhp तक की पावर जेनरेट कर सकती है। यह 5-सीटर हैचबैक मैनुअल के साथ-साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों में उपलब्ध है। मारुति सुजुकी का दावा है कि स्विफ्ट का माइलेज 23.76 kmpl तक है।

यह भी  पढ़े:- 22 kmpl का माइलेज.. कीमत 4 लाख से कम..Maruti की Alto से सीधी टक्कर

मारुति स्विफ्ट एलएक्सआई की कीमत, वेरिएंट, लोन, डाउनपेमेंट और ईएमआई की जानकारी दें तो सबसे पहले आपको बता दें कि Maruti Swift LXI के बेस वेरिएंट की कीमत 5.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। कार देखो ईएमआई कैलकुलेटर के अनुसार, अगर आप इसे 1 लाख रुपये (ऑन रोड + प्रोसेसिंग फीस + ईएमआई लोन राशि) का डाउनपेमेंट करके फाइनेंस करते हैं, तो आपको 9.8% ब्याज पर 5,45,298 रुपये का कार लोन लेना होगा। भाव। इसके बाद आपको 5 साल तक हर महीने 11,532 रुपये ईएमआई के तौर पर चुकाने होंगे। स्विफ्ट के इस बेस मॉडल को फाइनेंस करने पर आपको सिर्फ 5 साल में 1,46,622 रुपये ब्याज के तौर पर चुकाने होंगे।

यह भी  पढ़े:-जीरो डाउन पेमेंट में घर ले जाएं चमचमाती Maruti Eeco 7 सीटर, कंपनी देगी लोन के साथ गारंटी और वारंटी प्लान

भारत में हर महीने हजारों स्विफ्ट बिकती हैं

6.64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत के साथ Maruti Swift VXI सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है। कार देखो ईएमआई कैलकुलेटर के अनुसार, अगर आप इसे 1 लाख रुपये (ऑन रोड + प्रोसेसिंग फीस + ईएमआई लोन राशि) का डाउनपेमेंट करके खरीदते हैं, तो आपको 6,49,548 रुपये का कार लोन लेना होगा और फिर 9.8 पर। अगले 5 वर्षों के लिए% ब्याज दर। ईएमआई के तौर पर हर महीने 13,737 रुपये चुकाने होंगे। स्विफ्ट कार के इस मॉडल को फाइनेंस कराने पर आपको 5 साल में 1,74,672 रुपये ब्याज के तौर पर चुकाने होंगे।

यह भी पढ़िए| चार्ज 1 बार करें और 488 Km तक चलेगी Hyundai की ये कार, बवाल मचाने भारत आ रही

Ashish Tiwari
Ashish Tiwarihttp://ainrajasthan.com
आवाज इंडिया न्यूज चैनल की शुरुआत 14 मई 2018 को श्री आशीष तिवारी द्वारा की गई थी। आवाज इंडिया न्यूज चैनल कम समय में देश में मुकाम हासिल कर चुका है। आज आवाज इन्डिया देश के 14 प्रदेशों में अपने 700 से ज्यादा सदस्यों के साथ बेहद जिम्मेदारी और निष्ठापूर्ण तरीके से कार्यरत है। जिन राज्यों में आवाज इंडिया न्यूज चैनल काम कर रहा है वह इस प्रकार हैं राजस्थान, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, पश्चिमी बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्रप्रदेश, केरला, ओड़िशा और तेलंगाना। आवाज इंडिया न्यूज चैनल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री आशीष तिवारी और डॉयरेक्टर श्रीमति सुरभि तिवारी हैं। श्री आशिष तिवारी ने राजस्थान यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र मे पोस्ट ग्रेजुएशन किया और पिछले 30 साल से न्यूज मीडिया इन्डस्ट्री से जुड़े हुए हैं। इस कार्यकाल में उन्हों ने देश की बड़ी बड़ी न्यूज एजेन्सीज और न्युज चैनल्स के साथ एक प्रभावी सदस्य की हैसियत से काम किया। अपने करियर के इस सफल और अदभुत तजुर्बे के आधार पर उन्होंने आवाज इंडिया न्यूज चैनल की नींव रखी और दो साल के कम समय में ही वह अपने चैनल के लिये न्यूज इन्डस्ट्री में एक अलग मकाम बनाने में कामयाब हुए हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments