Monday, December 23, 2024
a

Homeटेक ज्ञानजानिए Amazon की 'सीक्रेट' वेबसाइट के बारे में जहां आधे से भी...

जानिए Amazon की ‘सीक्रेट’ वेबसाइट के बारे में जहां आधे से भी कम कीमत पर मिलता है सामान, देखें डिटेल्स

जानिए Amazon की ‘सीक्रेट’ वेबसाइट के बारे में जहां आधे से भी कम कीमत पर मिलता है सामान, देखें डिटेल्स

हम आपको सस्ते ऑनलाइन शॉपिंग के लिए एक ‘सीक्रेट वेबसाइट’ के बारे में बता रहे हैं, जहां आप आधे से भी कम कीमत में सामान खरीद सकते हैं।

अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो यह आपके लिए काम की खबर हो सकती है। हम आपको सस्ते ऑनलाइन शॉपिंग के लिए एक ‘सीक्रेट वेबसाइट’ के बारे में बता रहे हैं, जहां आप आधे से भी कम कीमत में सामान खरीद सकते हैं। जी हां.. हम बात कर रहे हैं ई-कॉमर्स कंपनी Amazon वेयरहाउस (Amazon) की। जहां आपको सिर्फ 2 हजार रुपए में 7 हजार प्रोडक्ट मिलेंगे। दरअसल, Amazon की सीक्रेट वेबसाइट पर आप कम कीमत में रिटर्न प्रोडक्ट या हल्के से खराब हुए प्रोडक्ट खरीद सकते हैं।

ये भी देखे :-  भूमि विकास bank से कर्ज लेने वाले किसानों को मिलेगी 5 फीसदी subsidy

Amazon वेयरहाउस से खरीदें
मार्टिन लुईस की एक वेबसाइट के मुताबिक Amazon Ware House पर ग्राहक 7-8 हजार रुपये की बचत कर सकते हैं. प्रेशर वॉशर, जिसकी कीमत ज्यादातर बड़ी वेबसाइटों पर 20 हजार रुपये से ज्यादा है, लेकिन वही सामान अमेजन के गोदाम पर सिर्फ 13 हजार रुपये के आसपास है। इतना ही नहीं, यहां DeLonghi Nescafé Dolce Gusto Piccolo XS Pod Capsule Coffee Machine की कीमत सिर्फ 2 रुपये के आसपास है। जबकि अन्य वेबसाइटों पर इसकी कीमत 5 से 7 हजार रुपये के आसपास है।

moneysavirngexpert.com के मुताबिक एक यूजर ने एक्सपीरियंस शेयर करते हुए कहा है कि एक बार मैं अमेजन के गोदाम में प्रेशर वॉशर खरीदने गया था। इस प्रोडक्ट की कीमत ज्यादातर बड़ी वेबसाइट्स पर 20 हजार रुपये से ज्यादा थी. लेकिन मुझे वही सामान Amazon के वेयरहाउस पर महज 13 हजार रुपए में मिल गया। यह डील मुझे बहुत अच्छी लगी जिसके बाद मैंने यहां से शॉपिंग शुरू की।

ये भी देखे :- Google का नया फीचर: अब आप लॉक कर सकेंगे फोटो और वीडियो, Google ला रहा है बेहद खास फीचर

ग्राहक सेवा नीति के बारे में जानें
आपको बता दें कि सीक्रेट वेबसाइट का इस्तेमाल करने वालों को भी Amazon जैसी ही कस्टमर सर्विस मिलती है। इसके अलावा Amazon की रिटर्न पॉलिसी के तहत ग्राहक यहां से खरीदे गए उत्पादों को वापस भी कर सकते हैं। यानी अगर आप अपनी खरीद से खुश नहीं हैं, आपको उत्पाद पसंद नहीं है, तो आप उस उत्पाद को 30 दिनों के भीतर वापस कर सकते हैं और पूरी राशि वापस पा सकते हैं। इस सीक्रेट वेबसाइट के बारे में Amazon का कहना है कि यहां की हर वस्तु की कार्यक्षमता और भौगोलिक स्थिति की जांच की जाती है. उसके बाद ही उत्पाद को वर्गीकृत और बेचा जाता है।

ये भी देखे :- Whatsapp Payment : Google Pay की तरह अब WhatsApp भी देगा पेमेंट पर कैशबैक, जानिए पूरा ऑफर

40,000 से अधिक आइटम उपलब्ध

रिपोर्ट्स के मुताबिक Amazon Warehouse के पास स्टॉक में 40,000 से ज्यादा आइटम हैं, जिन्हें ग्राहक कम कीमत में खरीद सकते हैं. ग्राहकों को यहां करीब 34 सेक्शन मिलेंगे। इनमें ‘कंप्यूटर और सहायक उपकरण’, ‘घर और रसोई’, ‘खिलौने’, ‘वीडियो गेम’, ‘इलेक्ट्रॉनिक्स और तस्वीरें’ और बहुत कुछ शामिल हैं। यानी यहां से आप अपना पसंदीदा सामान सस्ते में खरीद सकेंगे।

ये भी देखे :- Google और Apple ने 8 लाख से ज्यादा खतरनाक ऐप्स को किया बैन, अपने फोन से तुरंत करें डिलीट

 

Ashish Tiwari
Ashish Tiwarihttp://ainrajasthan.com
आवाज इंडिया न्यूज चैनल की शुरुआत 14 मई 2018 को श्री आशीष तिवारी द्वारा की गई थी। आवाज इंडिया न्यूज चैनल कम समय में देश में मुकाम हासिल कर चुका है। आज आवाज इन्डिया देश के 14 प्रदेशों में अपने 700 से ज्यादा सदस्यों के साथ बेहद जिम्मेदारी और निष्ठापूर्ण तरीके से कार्यरत है। जिन राज्यों में आवाज इंडिया न्यूज चैनल काम कर रहा है वह इस प्रकार हैं राजस्थान, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, पश्चिमी बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्रप्रदेश, केरला, ओड़िशा और तेलंगाना। आवाज इंडिया न्यूज चैनल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री आशीष तिवारी और डॉयरेक्टर श्रीमति सुरभि तिवारी हैं। श्री आशिष तिवारी ने राजस्थान यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र मे पोस्ट ग्रेजुएशन किया और पिछले 30 साल से न्यूज मीडिया इन्डस्ट्री से जुड़े हुए हैं। इस कार्यकाल में उन्हों ने देश की बड़ी बड़ी न्यूज एजेन्सीज और न्युज चैनल्स के साथ एक प्रभावी सदस्य की हैसियत से काम किया। अपने करियर के इस सफल और अदभुत तजुर्बे के आधार पर उन्होंने आवाज इंडिया न्यूज चैनल की नींव रखी और दो साल के कम समय में ही वह अपने चैनल के लिये न्यूज इन्डस्ट्री में एक अलग मकाम बनाने में कामयाब हुए हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments