गूगल बेच रहा है आलू के चिप्स (potato chips), पैकेट पर भी है अपना नाम लिखने का मौका
Google आलू के चिप्स क्यों बेच रहा है? दरअसल कंपनी ने आलू के चिप्स पेश किए हैं। नए Pixel स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च होने वाले हैं और कंपनी इनमें कुछ खास करने वाली है. अमेरिकी टेक कंपनी Google जल्द ही अगला फ्लैगशिप Pixel 6 लॉन्च करेगी। कंपनी Pixel 6 के बारे में पहले ही बता चुकी है और तस्वीरें भी जारी कर चुकी है। अब कंपनी Google ओरिजिनल चिप्स बेच रही है, लेकिन क्यों?
ये भी देखे :- किसानों के लिए बड़ी खबर, सभी किसानों (farmers ) को KCC देगी मोदी सरकार – जानिए कहां करना है आवेदन
दरअसल गूगल ने पहली बार स्मार्टफोन चिपसेट पेश किया है। इसका नाम Tensor है और अब यही चिपसेट Pixel 6 सीरीज में देखने को मिलेगा।
चिप्स और चिप्स के बीच आकाश और जमीन के बीच अंतर है, लेकिन वे एक ही ध्वनि करते हैं। कंपनी को अपने नए चिपसेट का प्रचार भी करना है और Pixel 6 को ज्यादा से ज्यादा पॉपुलर बनाना है।
जापान में कंपनी ने Pixel 6 के प्रमोशन के तहत Google ओरिजिनल चिप्स पेश किए हैं। ये आलू के चिप्स हैं जिनके जरिए कंपनी ने इसके टेंसर चिपसेट को हाईलाइट किया है।
Google के ओरिजिनल चिप्स के पैकेट को Pixel 6 सीरीज की तरह ही रंग में रखा गया है। रियर पैनल बिल्कुल उसी कलर डिजाइन में दिखाई देगा।
ये भी देखे :- Toyota & Maruti Suzuki की ओर से टॉप 7 अपकमिंग कार लॉन्च
Google ने पांच कलर ऑप्शन के साथ चिप्स के पैकेट तैयार किए हैं। कंपनी ने 10,000 चिप्स बैग बनाए हैं। हालांकि ये भारत में उपलब्ध नहीं हैं, क्योंकि Google भारत में अपना लेटेस्ट पिक्सल लॉन्च भी नहीं करता है।
चिप्स के पैकेट के नीचे गूगल सॉल्टी फ्लेवर लिखा होता है। इसके ठीक नीचे गूगल पिक्सल कमिंग सून भी लिखा होगा। पिक्सेल 6 सीरीज डिजाइन
जापान में गूगल ने लोगों को गूगल के चिप्स के पैकेट को कस्टमाइज करने का विकल्प भी दिया है। यानी लोग चिप्स के पैकेट के किनारे पर अपना नाम छपवा भी सकते हैं.
ये भी देखे :- Phone में ज्यादा रैम की जरूरत नहीं, जानिए कितने GB RAM वाला smartphone है बेस्ट?
Pixel 6 सीरीज में दिए गए Tensor चिपसेट की बात करें तो इस बार Google इस चिपसेट के जरिए Apple को टक्कर देने की तैयारी कर रहा है। ऐसा इसलिए है क्योंकि Apple पहले से ही अपने iPhone में अपना खुद का चिपसेट प्रदान करता है।
ये भी देखे :- घर, personal loan और auto loan लेने वालों को SBI का तोहफा, जानें कितनी घटी ईएमआई