Friday, November 22, 2024
a

Homeदेशगूगल बेच रहा है आलू के चिप्स (potato chips), पैकेट पर भी...

गूगल बेच रहा है आलू के चिप्स (potato chips), पैकेट पर भी है अपना नाम लिखने का मौका

गूगल बेच रहा है आलू के चिप्स (potato chips), पैकेट पर भी है अपना नाम लिखने का मौका

Google आलू के चिप्स क्यों बेच रहा है? दरअसल कंपनी ने आलू के चिप्स पेश किए हैं। नए Pixel स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च होने वाले हैं और कंपनी इनमें कुछ खास करने वाली है. अमेरिकी टेक कंपनी Google जल्द ही अगला फ्लैगशिप Pixel 6 लॉन्च करेगी। कंपनी Pixel 6 के बारे में पहले ही बता चुकी है और तस्वीरें भी जारी कर चुकी है। अब कंपनी Google ओरिजिनल चिप्स बेच रही है, लेकिन क्यों?

ये भी देखे :-  किसानों के लिए बड़ी खबर, सभी किसानों (farmers ) को KCC  देगी मोदी सरकार – जानिए कहां करना है आवेदन

दरअसल गूगल ने पहली बार स्मार्टफोन चिपसेट पेश किया है। इसका नाम Tensor है और अब यही चिपसेट Pixel 6 सीरीज में देखने को मिलेगा।

चिप्स और चिप्स के बीच आकाश और जमीन के बीच अंतर है, लेकिन वे एक ही ध्वनि करते हैं। कंपनी को अपने नए चिपसेट का प्रचार भी करना है और Pixel 6 को ज्यादा से ज्यादा पॉपुलर बनाना है।

जापान में कंपनी ने Pixel 6 के प्रमोशन के तहत Google ओरिजिनल चिप्स पेश किए हैं। ये आलू के चिप्स हैं जिनके जरिए कंपनी ने इसके टेंसर चिपसेट को हाईलाइट किया है।

Google के ओरिजिनल चिप्स के पैकेट को Pixel 6 सीरीज की तरह ही रंग में रखा गया है। रियर पैनल बिल्कुल उसी कलर डिजाइन में दिखाई देगा।

ये भी देखे :-  Toyota & Maruti Suzuki की ओर से टॉप 7 अपकमिंग कार लॉन्च

Google ने पांच कलर ऑप्शन के साथ चिप्स के पैकेट तैयार किए हैं। कंपनी ने 10,000 चिप्स बैग बनाए हैं। हालांकि ये भारत में उपलब्ध नहीं हैं, क्योंकि Google भारत में अपना लेटेस्ट पिक्सल लॉन्च भी नहीं करता है।

चिप्स के पैकेट के नीचे गूगल सॉल्टी फ्लेवर लिखा होता है। इसके ठीक नीचे गूगल पिक्सल कमिंग सून भी लिखा होगा। पिक्सेल 6 सीरीज डिजाइन

जापान में गूगल ने लोगों को गूगल के चिप्स के पैकेट को कस्टमाइज करने का विकल्प भी दिया है। यानी लोग चिप्स के पैकेट के किनारे पर अपना नाम छपवा भी सकते हैं.

ये भी देखे :-  Phone में ज्यादा रैम की जरूरत नहीं, जानिए कितने GB RAM वाला smartphone है बेस्ट?

Pixel 6 सीरीज में दिए गए Tensor चिपसेट की बात करें तो इस बार Google इस चिपसेट के जरिए Apple को टक्कर देने की तैयारी कर रहा है। ऐसा इसलिए है क्योंकि Apple पहले से ही अपने iPhone में अपना खुद का चिपसेट प्रदान करता है।

ये भी देखे :- घर, personal loan और auto loan लेने वालों को SBI का तोहफा, जानें कितनी घटी ईएमआई

Ashish Tiwari
Ashish Tiwarihttp://ainrajasthan.com
आवाज इंडिया न्यूज चैनल की शुरुआत 14 मई 2018 को श्री आशीष तिवारी द्वारा की गई थी। आवाज इंडिया न्यूज चैनल कम समय में देश में मुकाम हासिल कर चुका है। आज आवाज इन्डिया देश के 14 प्रदेशों में अपने 700 से ज्यादा सदस्यों के साथ बेहद जिम्मेदारी और निष्ठापूर्ण तरीके से कार्यरत है। जिन राज्यों में आवाज इंडिया न्यूज चैनल काम कर रहा है वह इस प्रकार हैं राजस्थान, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, पश्चिमी बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्रप्रदेश, केरला, ओड़िशा और तेलंगाना। आवाज इंडिया न्यूज चैनल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री आशीष तिवारी और डॉयरेक्टर श्रीमति सुरभि तिवारी हैं। श्री आशिष तिवारी ने राजस्थान यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र मे पोस्ट ग्रेजुएशन किया और पिछले 30 साल से न्यूज मीडिया इन्डस्ट्री से जुड़े हुए हैं। इस कार्यकाल में उन्हों ने देश की बड़ी बड़ी न्यूज एजेन्सीज और न्युज चैनल्स के साथ एक प्रभावी सदस्य की हैसियत से काम किया। अपने करियर के इस सफल और अदभुत तजुर्बे के आधार पर उन्होंने आवाज इंडिया न्यूज चैनल की नींव रखी और दो साल के कम समय में ही वह अपने चैनल के लिये न्यूज इन्डस्ट्री में एक अलग मकाम बनाने में कामयाब हुए हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments