राजसमंद जिले का एकमात्र निजी Oxygen प्लांट बना कोरोना पीड़ितों का संजीवनी केंद्र
नाथद्वारा (संवाददाता ) कोरोना की दूसरी लहर के साथ ही समाचार पत्रों में ऑक्सीजन की कमी व विधिवत सप्लाई ना होने की खबरें सुर्खियों में छाई हुई है।
लेकिन इस बीच राजस्थान के राजसमंद जिले में ऑक्सीजन की कोई कमी नही है ,यहां के निजी व सरकारी चिकित्सालयो में भरपूर मात्रा में ऑक्सीजन की सप्लाई हो रही है।राजसमंद के कोरोना पिडितो को ऑक्सीजन की सौगात मिल रही है बडारडा के स्थित एक निजी ऑक्सीजन प्लांट जेंयुइन Oxyplant के कारण इस प्लांट के कुशल मैनेजमेंट के कारण प्रतिदिन 500 से भी ज्यादा मेडिकल गैस का दिन-रात निर्माण किया जा रहा है राजसमंद जिले में आपूर्ति के बाद पड़ोस के जिले उदयपुर एवम् चित्तोड में भी सप्लाई की जा रही हैl
जिला प्रशासन भी कर चुका है प्रशंसा…
कोरोना की दूसरी लहर के साथ ही अपने उत्पादन को तिगुनी करने वाले इस प्लांट को लेकर राजसमंद कलेक्टर से लेकर आला अधिकारी तक यहां के मैनेजमेंट की प्रशंसा कर चुका है।
प्लांट के मालिक जगदीश पालिवाल विनोद जोशी के निर्देश पर उनके पुत्र जितेंद्र Rk पालीवाल पंक़ज पालीवालखुद दिन-रात प्लांट पर मौजूद रहकर उत्पादन संख्या बढ़ाने में जुटे हुए हैं पालीवाल का कहना है कि कोरोना से पहले हमारे देश में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन यानि LMO की मांग औसतन 700 मीट्रिक टन प्रतिदिन थी. कोरोना की पहली लहर में ये मांग 2800 मीट्रिक टन प्रतिदिन हो गई और दूसरी लहर में ये 5000 मीट्रिक टन तक पहुंच गई है.। पालीवाल बताते हैं कि राजसमंद वाले सोभाग्यशाली है कि हमारे जिले में ऑक्सीजन प्लांट है जिस वजह से यहां किसी भी प्रकार की तकलीफ नहीं आ रही है साथी हमें जिला प्रशासन का भी पूरा सहयोग मिल रहा है
ये भी देखे:- नई आफत लाया बंगाल में मिला ‘triple mutant’ कोरोना ! जानिए क्या होगा वैक्सीन पर असर
मांग इतनी कि कर्मचारियों को 3 शिप्ट में करना पड़ रहा है काम
जिले के एकमात्र प्लांट मैं ऑक्सीजन को लेकर दिन रात काम चल रहा है कर्मचारियों को 3 शिप्ट में काम करना पड़ रहा है
RK परिवार मानवता के साथ…
प्लांट के प्रबंधक जितेंद्र Rk पालीवाल कहते हैं कि कोरोना की इस घड़ी में हमारा उद्देश्य कमाई करना नहीं बल्कि मानवता के साथ कदम से कदम मिलाना है इसलिए हमने किसी भी प्रकार की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की हैं और पूरी मेहनत के साथ अपनी उत्पादन क्षमता को 3 गुना कर दिया है इस वजह से राजसमंद जिले मैं किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जा रही हैं l हम अन्य जिलों में भी सप्लाई कर रहे हैं l विदित है कि हमेशा सामाजिक सरोकारों से जुड़े हुए आरके ग्रुप का समाज सेवा के क्षेत्र में एक नाम रहा है उसी परंपरा के चलते हुए वर्तमान में भी मानवता की मदद की जा रही है।
मिराज के MD मदन पालीवाल ने किया दौरा
देशभर में ऑक्सीजन की हाहाकार के बीच मेवाड़ के जाने माने उद्योगपति मदन पालीवाल ने राजसमंद के प्लांट पर दौरा कर यहां की गतिविधियों को जाना पालीवाल तकरीबन 2घंटे तक प्लांट पर रहे और प्लांट संचालकों के जज्बे को दिल से सराहा साथ ही हर समय किसी भी सहयोग के लिए तत्पर रहने का आश्वासन दिया।रात्री को राजसमंद जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष देवकीनन्दन जी गुर्जर भी प्लांट पर आए व प्रबन्धकों को हर संभव मदद की बात कही
सिलेंडर लाने पर हाथों-हाथ मिल रही है गैस
कंपनी के प्रबंधक जितेंद्र पालीवाल बताते हैं कि देश में ऑक्सीजन गैस की कमी नहीं है बल्कि उसके सही प्रकार के वितरण को लेकर समस्या है
ये भी देखे :- एक और बैंक लाइसेंस रद्द- जमाकर्ताओं को भुगतान करने के लिए पर्याप्त धन नहीं, इसलिए RBI ने यह निर्णय लिया
उन्होंने कहा कि उदयपुर राजसमंद जिले में कई ऐसे परिवार हैं जो कोरोना के अलावा भी अन्य बीमारियों से पीड़ित है जिन्हें प्रतिदिन ऑक्सीजन की आवश्यकता होती हैं ऐसे परिवार हमारे पास सीधे गैस सिलेंडर लेकर आते हैं और हम उन्हें ऑक्सीजन गैस उपलब्ध करवाते हैं उन्होंने आम जनता से अपील की कि अगर आपके पास सिलेंडर हैं तो आप आइए हम आपको हाथों-हाथ ऑक्सीजन उपलब्ध करवाएंगे ऑक्सीजन के लिए आप नंबर पर संपर्क कर सकते हैं……..
किसी को भी आक्सीजन चाहिए हो तो राजसमन्द में तो दिए हुए नम्बर पर सम्पर्क करे
No.7229996666
Mo.9784878787